सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस के साथ जिस तरह से सुशांत की मौत की जांच के मामले में मुंबई पुलिस ने बर्ताव किया उसको लेकर सीबीआई भी चिंतित है.सुशांत केस में एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए अधिकार क्षेत्र को लेकर स्पष्टता मांगी है. 18 अगस्त को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट में पार्टी बनने के लिए सीबीआई की तरफ से अर्जी लगाई गई है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के मसले को लेकर रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने कैविएट दायर की थी. बिहार सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और अब सीबीआई ने भी अर्जी लगाई है.सीबीआई को किसी केस की जांच के लिए राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है.ये सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है. लेकिन बिहार पुलिस को लेकर महाराष्ट्र पुलिस का जो रवैया सीबीआई ने देखा है उसके बाद अब वह अधिकार क्षेत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट से स्पष्टता चाहती है.