सृजन घोटाला : एक IAS अधिकारी समेत 10 आरोपियों के खिलाफ CBI ने किया चार्जशीट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी है. सीबीआई ने एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है. CBI ने भागलपुर के तत्कालीन डीएम वीरेंद्र यादव समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. वीरेंद्र यादव 2004 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. वे वर्तमान में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित हैं.
सूत्रों के अनुसार सृजन घोटाला मामले में आज दिल्ली सीबीआई ने बुधवार को 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. चार्जशीट दायर किए गए इन 10 लोगों में भागलपुर के पूर्व डीएम वीरेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल हैं. दो दिन पहले भी सीबीआई ने इस मामले में कई बैंक अधिकारियों समेत कुल 27 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था. अब एक बार फिर से तत्कालीन डीएम समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.