चोरों को दुकान संचालक ने पकड़ा तो चाकू मारकर किया जख्मी, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जमुई जिले से एक खबर सामने आई है. जहां मंगलवार की देर रात चोरी करते एक चोर को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद चोरों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना शहर के एक कबाड़ी दुकान की है. जहां मंगलवार की देर रात चोरी करते एक चोर को दुकान संचालक रवि कुमार वर्णवाल ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान चोर ने संचालक रवि कुमार वर्णवाल के पेट में चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और चोर की भी पिटाई कर दी गई।

इसकी सूचना टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार को दी गई। फिर घटना स्थल पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस द्वारा चोर को गिरफ्तार किया गया, और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पुलिस की निगरानी में डाक्टर संजीव कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है। सूचना के बाद घायल को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी हुई है। गिरफ्तार चोर की पहचान शहर के शांतिनगर मुहल्ला निवासी इस्राइल खान के पुत्र इमरान खान के रूप में हुई है। जबकि फरार एक चोर इसी मुहल्ला के सिकड़ी नामक युवक बताया जा रहा है। पुलिस फरार चोर की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही चोर के गिरोह का भी पता लगाया जा रहा है।

घायल दुकान संचालक रवि ने बताया कि वे थाना चौक के रहने वाले हैं और वह पंचमंदिर के सामने कबाड़ी दूकान चलाते है। लगभग 5 दिनों से उनके दुकान के सामानों की चोरी हो रही थी। चोर को पकड़ने के लिए मंगलवार की रात वह जागकर दुकान की देख-रेख कर रहे थे। इसी दौरान देर रात तकरीबन 02:00 बजे दो युवक आया और एक युवक बाहर ही रहा एवं दूसरा युवक दुकान के अंदर गेट फांद कर प्रवेश कर गया। उसके बाद दुकान का गेट खोलकर एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि बाहर खड़ा दूसरा चोर मौके से फरार हो गया। इस दौरान पकड़ाए चोर ने चाकू से पेट के बाएं साइड पर हमला कर दिया। जिससे दुकान संचालक जख्मी हो गया। फिलहाल दुकान संचालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट

Share This Article