91 लोगों के खिलाफ विधानसभा चुनाव में शांति भंग करने को लेकर धारा 107 के तहत मामला दर्ज

City Post Live
91 लोगों के खिलाफ विधानसभा चुनाव में शांति भंग करने को लेकर धारा 107 के तहत मामला दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद अनुमंडल न्यायालय ने बुधवार को 191 लोगों के खिलाफ विधानसभा चुनाव में शांति भंग करने को लेकर धारा 107 के तहत मामला दर्ज किया है। अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिन लोगों के विरुद्ध धारा 107 का मामला दर्ज किया गया है, उनमें दो लोगों का बॉन्ड भरा गया। शेष बचे लोगों को भी बॉन्ड के माध्यम से न्यायालय में हाजिर होना पड़ेगा। इधर हुसैनाबाद थाना के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि हुसैनाबाद थाना से 150 लोगों को वुनाव में शामित भंग करने को लेकर धारा 107 का मामला दर्ज करते हुए अनुमंडल न्यायालय भेजा गया है। हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र से 140 लोगों को चुनाव में शांति भंग करने को लेकर धारा 107 के तहत अनुमंडल न्यायालय को सुपुर्द किया गया है। जबकि मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अमरदीप  के अनुसार मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से 31 लोगों को चुनाव में शांति भंग करने को लेकर धारा 107 के तहत अनुमंडल न्यायालय भेजा गया है।
Share This Article