कटिहार न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर हुआ मामला दर्ज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर आक्रोश लगातार जारी है. उनके इस बयान को लेकर अब कटिहार में  पर मामला दर्ज किया गया है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य महेंद्र झा ने कटिहार सीजीएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है. बड़ी बात ये है कि प्रभु श्री राम, सत्यनारायण भगवान और ब्राम्हण समाज पर आपत्तिजनक बयान के बाद प्रदेश के अलग अलग जगह से मामला दर्ज होने के बाद पहली बार भाजपा संगठन से जुड़े लोग भी अब सामने आकर मामला दर्ज करवाते हुए करवाई की मांग कर रहे हैं. वही कटिहार सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सह भाजपा आई.टी.सेल सह सोशल मीडिया प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि धारा 153, 153″ए”, 268, 295, 295ए,296, 295भा.द.वि एवं 66 “ए” 66 “सी’ सूचना संचार एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

बता दें जीतनराम मांझी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पंडितों को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया वो बहुत शर्मनाक था. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद  मांझी ने खुद सफाई पेश की थी. उन्होंने कहा था कि ब्राह्मणों को नहीं अपने समाज के कुछ लोगों के लिए किया था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सफाई में कहा था कि मैंने किसी भी अपशब्द का इस्तेमाल ब्राह्मण समाज के लिए नहीं किया था. मांझी ने कहा था कि मैंने अपशब्द अपने समाज के लोगों के लिए किया. क्योंकि पहले हमारे समाज में सत्यनारायण भगवन की पूजा नहीं होती थी. लेकिन अब समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो धर्म और पूजा में लगे हैं.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article