सलमान खान के खिलाफ बिहार की अदालत ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

City Post Live

लमान खान के खिलाफ बिहार की अदालत ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

पूरा मामला फिल्म ‘लवरात्रि’ से जुड़ा है जिसको लेकर सलमान खान के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर के एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया है.

सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म अभिनेता और बॉलीवुड के सुपर स्टार  सलमान खान के खिलाफ बिहार की एक अदालत ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है. एक बार फिर से सलमान मुश्किलों से घिरते दिख रहे हैं. सलमान के खिलाफ मामला दर्ज कराने का यह आदेश मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीजीएम ने दिया है.अब मिठनापुर थाने में सलमान के खिलाफ मामला दर्ज होगा.

पूरा मामला उनके प्रोडक्शऩ हाउस की फिल्म लवरात्रि से जुड़ा है.इस फिल्म को लेकर सलमान खान के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. सलमान खान प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म लवरात्रि के मामले में सलमान समेत 76 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. लवरात्रि फिल्म की टीम पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है.

मुजफ्फरपुर की सीजीएम अदालत में सलमान खान के खिलाफ केस दाखिल किया गया है. इस केस में सलमान खान, फिल्म के लीड हीरो आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, अंशुमान झा, राम कपूर समेत 76 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में एक जोड़े की लव स्टोरी दिखाई है, जिनका प्यार नवरात्रि के दौरान परवान चढ़ता है. फिल्म में आयुष शर्मा और वरीना हुसैन लीड किरदार में हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी फिल्म के नाम को लेकर काफी हंगामा किया जा चुका है. ‘लवरात्रि’ को लेकर वीएचपी ने कहा था कि फिल्म से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, इसलिए इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी.

Share This Article