RJD विधायक पर वायरल वीडियो में अमर्यादित भाषा और हिंसा भड़काने का आरोप.

City Post Live

RJD विधायक पर वायरल वीडियो में अमर्यादित भाषा और हिंसा भड़काने का आरोप.

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी विधायक पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और अतिक्रमणकारियों को भड़काने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने विधायक के खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज कर लिया है. विधायक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर केस दर्ज किया गया है. गोरियाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह पर अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और अतिक्रमणकारियों को भड़काने के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

अंचलाधिकारी के पुलिस में दिए गए आवेदन के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में 4 नवंबर को गोरिया कोठी बाजार में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पहुंचे स्थानीय विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए हिंसात्मक व्यवहार किया. वायरल वीडियो में विधायक सत्यदेव प्रसाद अतिक्रमणकारियों को प्रशासन के खिलाफ भड़का रहे हैं, जो न्याय संगत नहीं है.पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत में कहा कि  अंचलाधिकारी के आरोप दुर्भावना से ग्रसित हैं. इस मामले पर वो चुप बैठने वाले नहीं हैं. दलितों और गरीबों की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे.उन्होंने कहा कि दलितों वंचितों की रक्षा करनेवाले जन-प्रतिनिधियों को सरकार डरा धमाका रही है.

Share This Article