सलमान के बाद अरुण जेटली पर मुजफ्फरपुर में केस दर्ज, 20 सितंबर को सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार का मुजफ्फरपुर जिला बड़े बड़े नेताओं और सेलेब्रिटीज के लिए सबसे बड़ा मुसीबत वाला जगह बन गया है. आये दिन यहाँ कोर्ट में किसी न किसी नेता –अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज होता ही रहता है. अभी दो दिन पहले सलमान खान के खिलाफ उनकी फिल्म नवरात्रि को लेकर मामला दर्ज हुआ था. आज देश के वित् मंत्री अरुण जेतली के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. वैसे यहाँ पहले भी लालू यादव समेत कई बड़े नेताओं-अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हो चूका है.
मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. अरुण जेटली पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. उनके ऊपर माल्या के भागने की जानकारी को छुपाने का आरोप लगाया गया है. मुज़फ़्फ़रपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बताया कि विजय माल्या पैसा वापस करना चाहता था. तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया है कि माल्या ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को बताया था कि वह विदेश (लंदन) जा रहा है. उसके बाद माल्या विदेश चला गया. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की मिलीभगत से विजय माल्या देश छोड़कर भागा है.
उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली पर देश के जनता को धोखा देने का आरोप भी लगाया है. तमन्ना हाशमी ने कहा कि अभियुक्त का कोई बयान संसद में नहीं देना और माल्या के बयान के बाद माल्या से भेंट करने की बात को स्वीकार करना, ये साबित करता है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने साजिशतन षड्यंत्र करके देश को धोखा दिया है.
मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ दर्ज मुकदमा को स्वीकार कर लिया है. मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को रखी गई है. बता दें कि दो दिन पहले ही विजय माल्या ने अरुण जेटली से मुलाकात होने की बात कही थी.