जमीन अधिग्रहण के एवज में मिली मुआवजा राशि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज

City Post Live

जमीन अधिग्रहण के एवज में मिली मुआवजा राशि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: डुमरघट्टी गाँव में जमीन अधिग्रहण के एवज में मिली मुआवजा राशि हड़पने के आरोप में नाजिर मुरमू के खिलाफ महेशपुर थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया । दर्ज मामले के मुताबिक पिछले साल सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा नाजिर मुरमू तथा जुगीन मुरमू की जमीन का अधिग्रहण किया गया था । इसके एवज में विभाग ने गत सितम्बर माह में कुल तीन लाख 25 हजार 559रूपए बतौर भुगतान दिया । चूँकि बैंक में खाता न रहने के चलते जुगीन मुरमू ने दोनों के आपसी सहमति के आधार पर पूरी रकम नाजिर मुरमू के खाता संख्या 11890171729में जमा करवा दी कि बाद में आपस में आधा आधा बांट लेंगे । लेकिन खाते में राशि आने के बाद नाजिर मुरमू पैसा देने में आनाकानी करने लगा । इसे लेकर दोनों के बीच ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक की गई । इसमें नाजिर मुरमू ने पैसे देने को राजी हो गया । लेकिन फिर उसे टरकाना शुरू कर दिया । आखिरकार जुगीन इसको लेकर महेशपुर थाना में मामला दर्ज कराया । पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।

Share This Article