पटना : बिहटा में कुशवाहा समाज के तरफ से नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के बिहटा में मंगलवार की शाम कुशवाहा समाज एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च जो बिहटा के राघोपुर स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम से निकलकर बिहटा चौक तक गई। वही इस कैंडल मार्च में काफी संख्या में स्थानीय एवं जिले और प्रखण्ड के जनप्रतिनिधि के अलावा कुशवाहा समाज के लोग भी शामिल हुए। कैंडल मार्च में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई और नीरज कुमार अमर रहे के नारे भी लगाए गए। खासकर कुशवाहा समाज में इस बार सरकार के प्रति काफी नाराजगी है पंचायत चुनाव में अधिकतर जिले के पंचायत के सीटों पर कुशवाहा समाज के लोगों के द्वारा जीत दर्ज की गई है जिसके कारण पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद से ही कुशवाहा समाज के लोगों की गोली हत्या की जा रही है।

इधर कैंडल मार्च में पहुंचे नागमणि कुशवाहा ने कहा कि जब से प्रदेश में पंचायत चुनाव शुरू हुआ है और चुनाव के अंत तक कई जनप्रतिनिधियों की हत्या कर दी गई है जो नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि शपथ तक नहीं लिए उनकी हत्या दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा की जा रही है पिछले दिनों पटना जिले के फुलवारी प्रखंड के फरीदपुर रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार एवं नौबातपुर प्रखंड के वार्ड पार्षद संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई लेकिन इन दोनों मामलों में अभी तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है अगर इस तरह का रवैया रहा तो आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सरकार को करनी होगी ।साथ ही उन्होंने सरकार से मांग किया है कि जानीपुर थानाअध्यक्ष एवं नौबातपुर थानाअध्यक्ष को अविलंब सस्पेंड करें और नए पुलिस पदाधिकारी को नियुक्ति दें जो दोनों हत्याकांड का निष्पक्ष जांच करें और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए।
वही इस कैंडल मार्च में नंदा कुशवाहा,मुन्ना कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, शिवकुमार, अविनाश कुशवाहा, चुन्नू कुशवाहा, उमा कुशवाहा,पैनाठी पंचायत के मुखिया विनय विभूति कुशवाहा ,कवि कुशवाहा ,शैलेश कुशवाहा, राहुल वर्मा, मानती वर्मा ,रामप्रवेश एवं अलावा स्थानी तमाम जनप्रतिनिधि लोग शामिल थे।

गौरतलब हो कि बीते 14 दिसंबर को पटना जिले के फुलवारी प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार की हत्या दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गई थी। वहीं इसके अलावा जिले के नौबातपुर प्रखंड के वार्ड पार्षद संजय वर्मा की भी हत्या घर के पांचवी अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर की गई थी इन दोनों मामलों में अभी तक पटना पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसके कारण खासकर कुशवाहा समाज में काफी आक्रोश है और सरकार प्रशासन से मांग कर रही है कि दोनों थानाध्यक्षों को सस्पेंड करें और नए अधिकारी को नियुक्त कर निष्पक्ष जांच करें दोनों हत्याकांड में।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article