उत्पाद विभाग की परीक्षा में नकल करता पकड़ा गया
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: उत्पाद विभाग में सिपाही भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए मजिस्ट्रेट ने पकड़ा है। उत्पाद विभाग के सिपाही की परीक्षा रविवार को शहर के गौशाला रोड स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में चल रही थी। इसी बीच निरीक्षण में आए मजिस्ट्रेट ने हजारीबाग जिले के सेवाटाड निवासी प्रयाग यादव को पर्ची से नकल करते हुए पकड़ा। जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना के एएसआई श्याम भगत उसे गिरफ्तार कर थाने ले आए। रामगढ़ थाना पुलिस ने प्रयाग यादव के विरुद्ध 170/19 कांड अंकित करते हुए धारा 420 भादवी एवं 10 झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जीबिशन एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।