कटिहार में कैंडिल मार्च निकालकर.. सरकार के विरोध में नारेबाजी |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बिहार के कटिहार में  लड़की का शव उसकी सहेली के घर से बरामदगी के बाद परिजन ने पुत्री की निर्मम हत्याकांड के साथ साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला मृतिका के सहेली परिवार पर लगया है  मामला 25 मई देर शाम आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के पसतिया गांव की है ..सामूहिक दुष्कर्म हत्याकांड के बाद दो समुदाय के बीच जनाक्रोश से गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है |

 

परिजन और जनाक्रोश की डिमांड पर  प्रशासन

स्थानीय सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कटिहार अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया था  जहाँ मृतिका के मेडिकल जांच रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नही पायी गयी  मौत की वजह फांसी आयी थी  परिजन और जनाक्रोश की डिमांड पर  प्रशासन ने मृतक लड़की का   पोस्टमार्टम जांच के लिए भागलपुर भेजा है घटना के बाद परिजनों की दर्ज करायी शिकायत पर पुलिस ने 9 नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है|

 

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर अनदेखी का आरोप

जबकि अन्य की तलाश में जुटी है  वहीं अब मौत के बाद राजनीतिज्ञ पार्टियों ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड पर  नगर के शहीद चौक पर कैंडिल मार्च निकालकर  सरकार के विरोध में नारेबाजी कर अविलंब गुनाहगारों के लिए फांसी की मांग की है उपमुख्यमंत्री के गृह जिला में प्रशासनिक व्यवस्था और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर अनदेखी का आरोप राजद के नेतृत्व में जनाक्रोश कर रहे नेताओ ने लगाया है  जनाक्रोश   कैंडिल मार्च-बैनर पोस्टर  में शामिल छात्राओं  ने कहा कि हम भयभीत है मृतक लड़की मैट्रिक फस्ट डिवीजनर थी उसका बलात्कार हुआ है कटिहार प्रशासन मामले की लीपापोती कर डाली है  जिसकी जांच उच्चस्तरीय होनी चाहिए ..

Share This Article