सीतामढ़ी में व्यवसायी को मारी गोली, परिजन जता रहे लूटपाट की संभावना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सीतामढ़ी जिले के सभी कोने से बारी-बारी से आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. एक मामला शांत होता नहीं तब तक दूसरी घटना घटित हो जाती है. बता दें कि, आज देर शाम रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ के खोपा गांव निवासी 28 वर्षीय लालबाबू साह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.

जिसे इलाज के लिए शहर स्थित डॉ. वरुण के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालबाबू साह स्थानीय गिसारा बाजार पर परचून की दुकान चलाता है. वहीं देर शाम जब व्यवसायी दुकान बंद कर अपने बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच वयना पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.

इस घटना के पीछे के कारण का खुलासा अभी तक नही हो पाया है. वही घटना की सूचना मिलने पर गिसारा बाजार पर दुकान कर रहे उनके साले को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पहुंच कर जख्मी लालबाबू को लेकर इलाज के लिए सीतामढ़ी ले आये. घटना की सूचना मिलते ही रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. गोली जख्मी के गाल में लगी है. विस्तृत जानकारी मरीज के होश में आने के बाद प्राप्त होगी.

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article