दुकान हटाने का नोटिस मिला, तो व्यवसायी ने तनाव में आकर आत्महत्या की
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले में प्रशासन की ओर से एक व्यवसायी को दुकान हटाने का नोटिस सौंपा गया, तो उसने तनाव में आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूली के पांडरपाला स्थित कुम्हार पट्टी में 45वर्षीय संजय पंडितनोटिस मिलने के बाद वह डिप्रेशन में चला गया था।जिस कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संजय पंडित झरिया के लाइन तिवारी गली के पास कबाड़ी की दुकान करता था। कुछ दिन पहले उसे दुकान हटाने के लिए नोटिस दिया गया. उसने वहां से दुकान हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट की। वहां भी हाल ही में उसे दुकान हटाने के लिए नोटिस भेज दिया गया। दूसरी बार नोटिस मिलने के बाद से संजय काफी परेशान रहने लगा। परेशानी की वजह से वह डिप्रेशन में चला गया। डिप्रेशन की हालत में ही उसने रविवार की रात गमछे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की रात वह खाना खाकर सोया था। सुबह जब घरवाले उठे तो किचन की खिड़की से गमछे के सहारे लटकता हुआ संजय पंडित का शव दिखा। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दूसरी बार दुकान शिफ्ट करने पर जब उसे दुकान हटाने का नोटिस मिला तो वह काफी परेशानी में आ गया। दुकान को लेकर वह दिन-रात परेशान रहा करता था।इसी परेशानी की वजह से वह डिप्रेशन में आ गया और अपनी जान दे दी।