सिटी पोस्ट लाइव: गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर संदिग्ध हालत में बैठे रेलयात्री रियाज आंसारी को जब आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी निरीक्षण के दौरान संदिग्ध हालत में पाया गया. वहीं जब उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया. जब उसके बैग का जांच पड़ताल की गई तो बैग में 22 किलो गांजे से भरे बैग में ऊपर से कपड़ा रखकर छूपाया था, जिसे जब्त किया गया.
इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवर सिद्दीकी ने बताया कि, गया जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त कार्रवाई में गांजे से भरी बैग 22 किलो लगभग 1 लाख 25 हजार रूपए मूल्य की लागत की है. गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 से पकड़ा गया है. कारोबारी का नाम रियाज अहमद जो वर्तमान में दिल्ली के ओखला में रहता है और इसका पैतृक गांव औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में पड़ता है. यह गांजा हैदराबाद से रांची होकर गया होते हुए दिल्ली जाने की प्लानिंग थी.
रियाज संसारी रांची से रांची पटना हटिया एक्सप्रेस से गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर दिल्ली की छोर तरफ बैठे हुए था और उनकी प्लानिंग संध्या में गया से दिल्ली की बस से जाने की प्लानिंग थी. इसी बीच में जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम इनको संदिग्ध हालत में देखा और इससे पूछताछ की गई . शक के आधार पर उसकी बैग की तलाशी ली गई तो बैग से कत्थई रंग का गांजे की पैकेट बरामद हुआ. कुल गांजा 22 किलो लगभग है, जिसका मूल्य एक लाख 25 हजार रुपए की है. पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.
गया से आर के निराला की रिपोर्ट