लॉकडाउन के बीच दबंगों ने लहराई पिस्टल, पुलिस ने 2 युवक को किया गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन जारी है. लेकिन, इस बीच दबंगों का तांडव मचा हुआ है. इसी क्रम में खबर नालंदा जिले से सामने आई है जहां पिस्टल लहराते युवक को एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से जेल रोड में दोनों हाथ में पिस्टल लिए लहरा रहा था, तभी किसी ने इसकी सूचना एसडीपीओ को दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने जेल रोड पहुंच कर युवक को दो पिस्तौल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवक अपना नाम रॉकी मांझी बता रहा है. फिलहाल, एसडीपीओ ने युवक को टाउन थाना को सुपुर्द कर दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर युवक को दो देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर टाउन थाना को सौंप दिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. बता दें कि, राजधानी पटना में भी दबंग बाइकर्स ने उत्पात मचाया हुआ है. दबंगों को रंगदारी नहीं देने पर उनके द्वारा आम लोगों को धमकी भी दी जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में भी अब तक केवल एक की गिरफ्तारी की है.

Share This Article