जमीन विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में जमीनी विवाद से जुड़े मामले नहीं थम रहे हैं. इसी क्रम में शेखपुरा जिले से एक खबर सामने आई है जहां, के नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ स्थित खीरी पोखर के समीप का जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, जमीन मालिक लेधु पासी का पोता विजय कुमार चौधरी के द्वारा जमीन पर दूसरे पक्ष अभिमन्यु कुमार और उसके सहयोगी द्वारा निर्माण कार्य को रोकने गया तब अभिमन्यु कुमार के द्वारा कई चक्र गोली चलाने की बात कही गयी है.

विजय ने बताया है कि इस जमीन का विवाद उच्च न्यायालय पटना में चल रहा है, लेकिन जबरन अभिमन्यु कुमार और उसके सहयोगी के द्वारा मेरे दादा की जमीन पर कब्जा करने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है जबकि एसडीपीओ कल्याण आनन्द ने बताया है कि गोलीबारी की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस गयी है लेकिन अब तक थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं आया है.

यह भी कहा कि, आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं, गोली बारी की घटना में किसी को कोई हताहत नहीं होने की बात कही गयी है. बता दें कि, पिछले दिनों जमीनी विवाद से जुड़े काफी मामले सामने आये हैं. इस तरह के मामलों में कई बार लोगों की अपनी जानें गंवानी पड़ती है. वहीं, इस तरह के मामलों में हो रही घटनाओं पर विराम लगाने के लिए सरकार ने अधिकारियों को को आदेश भी दिया था. लेकिन, फिर भी जमीनी विवाद से जुड़े मामले आये दिन सामने आते रहते हैं.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article