सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दहेज़ दानवों की हैवानियत एक बार फिर देखने को मिली है. जहां एक बुलेट बाइक की खातिर ससुराल वालों ने अपनी पत्नी की जान ले ली. मामला अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के तामगंज फरही गांव की है. बताया जाता है कि दहेज के रूप में बुलेट नहीं मिलने से ससुराल वालों ने 23 वर्षीया नवविवाहिता की हत्या कर दी. नवविवाहिता की पहले जमकर पिटाई की गई, इसके बाद जहर खिलाया गया.
इस मामले में मृतका की मां व मदारगंज सिमराहा के इशरूद्दीन की पत्नी मेहरून्निसा ने पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। नरपतगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मृतका की सास बिलकिस को अस्पताल में ही गिरफ्तार कर दिया। मृतका की मां ने बताया कि चुन्नी की शादी दो वर्ष पूर्व 22 जनवरी 2019 को तामगंज फरही निवासी इस्लाम के बेटे मोहम्मद इम्तियाज के साथ हुई थी।
उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से सब कुछ देकर मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया था। मगर शादी के बाद एक बुलेट बाइक के लिए दो लाख रुपये उनकी बेटी से मांग की जाती थी। नहीं देने पर उनकी बेटी को बुरी तरह से पिटाई की जाती थी। इस तरह की शिकायत पर वे अपने 8-10 ग्रामीणों के साथ फरही जाकर वहां के ग्रामीणों के साथ पंचायत भी किए। लेकिन सोमवार की रात उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी.