सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों ज़िले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर जा चुका है, ‘उसे न तो ख़ाकी का ख़ौफ न ही क़ानून का’ तभी हत्या, लूट, छिनतई और चोरी जैसी वारदातों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. ताज़ा मामला हरनौत थाना अंतर्गत तीरा गांव की है, जहां वर्चस्व क़ायम करने को लेकर 10 से 15 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने घर में घुस परिवार के लोगों के साथ पहले मारपीट किया. फ़िर हमारे साथ मिलकर नहीं रहोगे तो अंजाम भुगतने की धमकी देकर गोली मार दी.
जिससे दो लोग गोली लगने से गंभीर हो गए. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार -शरीफ़ लाया. घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉ. ने हायर सेंटर रेफ़र कर दिया. घायल विक्रम सिंह के भाई समशेर सिंह ने बताया कि हमलोगों का पहले से कोई बात विवाद नहीं था. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गई और आरोपियों की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि इनदिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. हर दिन कोई न कोई घटना जिले से सामने आती है. अपराध करने वालों के मन में न पुलिस का खौफ है न कानून का. जिसका नतीजा है कि जिले में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही पकड़कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट