सिटीपोस्टलाईव:(दीपक ) बीएसएफ जवान ने पत्नी की हत्या के बाद मारी खुद को गोली. बिहार के नालंदा से खबर आई है कि एक बीएसएफ जवान ने अपने सर्विस रिवाल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी फिर खुद को गोली मारकर आत्म-हत्या कर ली.कहा जा रहा है कि चेन्नई के त्रिची में पोस्टेड बीएसएफ जवान और उसकी पत्नी में काफी वक्त से घरेलू विवाद चल रहा था.जब भी वो साथ होते थे यह विवाद झगडा का रूप ले लेता था.किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद जवान ने पत्नी से झगड़ा किया और फिर अचानक अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली चला दी.
मृतका रंजना देबी के परिजनों के अनुसार 2005 में उसकी शादी बीएसएफ जवान रंजीत से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही रजनी की नौकरी रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के पद पर हो गई. तभी से दोनों के बीच रुपयों को लेकर आपसी विवाद चल रहा था.पैसों के लिए पहले भी रंजना की हत्या कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिलाकर करने की कोशिश जवान कर चूका था .लेकिन वह सफल नहीं हो सका था.आखिरकार बीएसएफ जवान ने पत्नी की हत्या के बाद मारी खुद को गोली. बीएसएफ जवान के परिजन अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं. इस घटना के बाद दोनों के परिवारों में मातम पसरा है.पुलिस ने आत्म-हत्या का मामला दर्ज कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है.
यह भी पढ़े :पत्नी की हत्या कर जवान ने की खुदकुशी