सिटी पोस्ट लाइव : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के धोबिया बांध में हाथ- पांव और सिर काट कर एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई और फिर लाश को छिपाने के लिए उसे एक बोरे में बंद कर बांध के पानी में डाल दिया गया। घटना बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के समीप धोबिया बांध के पास की है। मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा।
इस घटना से संग्रामपुर तथा आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कुछ लोग खेती के काम से धोबिया बांध की ओर गए थे जिन्होंने बांध के पानी में तैरती हुई बोरे में बंद लाश देखी। बोरे का एक हिस्सा खुलने से प्रतीत हो रहा था कि लाश महिला की है और उसके सिर नहीं है।जिसके बाद देखने पर पता चला कि हत्यारों ने महिला के हाथ और पांव भी काट दिए थे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची। आमतौर पर लोग इस बांध की ओर नहीं जाते और यह सुनसान इलाका है, जिसका लाभ उठाते हुए हत्यारों ने वहां इस घटना को अंजाम दिया है।पुलिस के मुताबिक लाश एक महिला की है जिसकी हत्या बेरहमी से हाथ-पांव और सिर काट कर की गई है।
सिर का पता नहीं है। महिला की हत्या बांध के ही एक हिस्से में की गई है। जहां महिला की हत्या की गई है उस जगह खून बिखरे पड़े हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की हत्या किसी अन्य धारदार हथियार से एक ही बार में काटकर की गई हो सकती है। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन उसके लोकल ही आसपास के किसी गांव के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले को लेकर संग्रामपुर तथा आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।