City Post Live
NEWS 24x7

दीपनगर के सर्वोदय नगर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई निर्मम हत्या, 5 लोग गिराफ्तार

संपत्ति के कारण की गई थी हत्या, एस पी नीलेश कुमार ने की पुष्टि

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र सर्वोदय नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई निर्मम हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए, इस हत्याकांड मामले में शामिल 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है. ज़िला पुलिस कप्तान नीलेश कुमार ने बताया कि विगत 5 अक्टूबर को मृतक रवि कुमार के ससुर ने थाने पर आकर सूचना दिया था कि उनकी बेटी और दामाद का पिछले दो दिनों से मोबाइल बंद है, घर जाकर देखा तो कमरे में ताला लगा हुआ था और कमरे से बदबू आ रही थी. जिसकी सूचना उन्होंने थाने में दी, ख़बर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कमरे का ताला तोड़ दाखिल हुए तो कमरे का दृश्य देख हैरान रह गए. एवं सभी लोगों की लाश पड़ी थी. जिसमें तीन लोगों को गला दबाने के बाद चाकू से हमला कर हत्या किया गया था.

जबकि एक बच्ची की सिर्फ गला दबाई गई थी. मृतकों में रवि कुमार उनकी पत्नी नेहा कुमार, पुत्र आहान और पुत्री जेनी थी. उन्होनें बताया कि रवि की नानी को भूदान में 28 डिसमिल जमीन मिला था जो वह रवि को दे दी थी. इसी जमीन का पर्चा हासिल करने के लिए बदमाशों ने सबकी हत्या की थी. पकड़े गए बदमाश मृतक के काफी नजदीक थे, जिस कारण चार लोगों की हुई इस निर्मम हत्या का किसी को भनक तक नहीं चल सका था.

गिरफ्तार बदमाशों में इसी थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी वीरेंद्र पासवान, सर्वोदय नगर निवासी महेंद्र पासवान, मघड़ा निवासी प्रदीप पासवान, मघड़ा निवासी रामप्रवेश पासवान और शेखपुरा जिले के बीरपुर निवासी चंदन उर्फ टुनटुन पासवान है. गिरफ्तार वीरेंद्र पासवान मृतक के बहन का नजदीकी है. जबकि नेहा के पिता ने रवि के पिता बहन समेत 5 लोगों के विरुद्ध संपति हड़पने को लेकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. इस हत्याकांड की जांच में एसपी ख़ुद ही मौजूद होकर हर बिंदुओं को खंगालने में जुटी हुई थी. छापेमारी टीम में डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी, थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद डीआईयू के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.