जमीन विवाद में भाई ने ही कर दी थी भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार

City Post Live

जमीन विवाद में भाई ने ही कर दी थी भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार में गत 20 अप्रैल को हुई दूध बेचने वाले युवक की हत्या के मामले का खुलासा शुक्रवार को हो गया। युवक की हत्याकांड में शामिल मृतक के भाई बीरबल यादव के अलावे उसके दोस्त प्रमोद यादव और तजम्मूल खान को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया। तीनों आरोपी लातेहार के दुरुवा गांव के रहने वाले हैं। डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि गत 20 अप्रैल को लातेहार के दुरुवा गांव निवासी टुनटुन यादव का शव लातेहार पुलिस लाइन के निकट मिला था। शव को देखने से स्पष्ट लग रहा था कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है।

मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कुछ गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के भाई बीरबल यादव और मृतक के दोस्त प्रमोद यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि बीरबल यादव कुछ जमीन बेचना चाह रहा था। लेकिन उसका भाई टुनटुन यादव जमीन बेचने का विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में काफी दिनों से तकरार चल रहा था। उधर प्रमोद यादव ने टुनटुन यादव से लगभग डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। टुनटुन के द्वारा पैसे लौटाने के लिए लगातार दबाव दिया जा रहा था।

इसी को लेकर मृतक के भाई बीरबल यादव और प्रमोद यादव ने टुनटुन की हत्या की साजिश रची। इस घटना में आरोपियों ने तजम्मूल खान को भी पैसे की लालच देकर शामिल कर लिया। 19 अप्रैल की रात प्रमोद यादव ने अपने घर में खाने और शराब पीने के लिए टुनटुन यादव को बुलाया। इसके बाद जब टुनटुन शराब के नशे में धुत हो गया तो तीनों ने मिलकर गमछा से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पुलिस लाइन के पीछे फेंक दिया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी।

Share This Article