सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेतिया से एक घिनौनी घटना सामने आई है. एक युवती का उसका जीजा 11 साल से यौन शोषण कर रहा था. साथ ही शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन जब युवती ने शादी से इनकार किया तो उसका अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके बाद युवती महिला थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ रेप और यौन शोषण का मामला दर्ज करवा जेल भिजवा दी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वर्षों से उसका जीजा यौन शोषण कर रहा था और अब शादी करने का दबाव बना रहा था. पीड़िता के अनुसार जब वह 11 साल की थी तभी पहली बार उसके जीजा ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. जिसके बाद से वह लगातार उसके साथ रेप करता आ रहा है.
अब जब वो 22 साल की हो गई है तो उसपर शादी का दबाव बना रहा है, और ऐसा नहीं करने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता है. पीडिता अनुसार जीजा वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा और उसका वीडियो बना उसे ब्लैकमेल करता रहा. लेकिन जब लड़की बड़ी हुई तो वह जीजा को बार-बार समझाती रही लेकिन जीजा उसे ब्लैकमेल करता रहा जिससे परेशान होकर साली ने बेतिया महिला थाने में आवेदन दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित लड़की ने आवेदन में बताया कि वीडियो बनाकर उसका जीजा उसके साथ लगातार यौन संबंध बनाता रहा और जब लड़की ने विरोध शुरू किया तो जीजा ने उसके भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने आवेदन में यह भी लिखा कि वह अब 22 वर्ष की हो गई है. उसका जीजा उसपर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा है. जब लड़की ने मना किया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. जिससे परेशान होकर उसने महिला थाने में आवेदन दिया. इस बाबत बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने आवेदन में जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है जिसको लेकर जांच की जा रही है.