वैशाली : बख्शीश मांगने पर भिड़े बाराती और किन्नर, पत्थरबाजी और मारपीट में एक घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के हाजीपुर में दूल्हे के गाड़ी से किन्नरों को बख्शीश मांगना महंगा पड़ा गया. बख्शीश मांग रहे किन्नर को दूल्हे की गाड़ी ने ठोकर मार दी. जिसके बाद किन्नरों ने दुल्हे की गाड़ी का पीछा कर सराय थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प पर जमकर बवाल काटा. पेट्रोल पंप पर पिटाई और हंगामे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पेट्रोल पंप पर हंगामा कर रहे किन्नरों को पंप के कर्मियों और बारातियों ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद घायल किन्नर को अस्पताल भेजा.

पूरी घटना हाजीपुर सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप की है. देर शाम 5 बजे के करीब दूल्हे की गाड़ी बारातियों के साथ शादी के लिए जा रही थी. सजी हुई दूल्हे की गाड़ी सराय टोल प्लाजा पर पहुंची तो किन्नर बख्शीश मांगने के लिए दौड़ कर दूल्हे के गाड़ी के पास पहुंचे और अपने अंदाज में ताली बजाते हुए दूल्हे से बक्शीश मांगने लगे. लेकिन शादी के लिए जा रहे दूल्हा किन्नर को बख्शीश देने से इनकार कर दिया. तब भी किन्नर अपने अंदाज में दूल्हे के गाड़ी के आगे ताली बजाते हुए बक्शीश की मांग करते रहे.

देखते ही देखते दूल्हे के गाड़ी ने बख्शीश मांग रहे किन्नर को धक्का मार दिया और वहां से निकलकर टोल प्लाजा के समीप एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल लेने के लिए रुका. किन्नर को धक्का मारने से नाराज किन्नर के समूह दूल्हे की गाड़ी का पीछा कर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और दूल्हे के गाड़ी के पास जाकर हाई वोल्टेज ड्रामा और हंगामा शुरू कर दिया. ट्रोल पंप पर किन्नरों का हंगामा और ड्रामा को देख पेट्रोल पंपकर्मी को गुस्सा आया और पेट्रोल पंप कर्मी और बारातियों ने मिलकर किन्नरों को लाठी डंडे से दौरा दौरा कर पीटना शुरू कर दिया.

किन्नर और पेट्रोल पंप कर्मी के बीच काफी देर तक झड़प हुई और लाठी-डंडों से मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई . किन्नर के साथ मारपीट और पत्थरबाजी की तस्वीर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें किन्नर समूह और पेट्रोल पंप कर्मी और बारातियों के बीच हाथापाई और लाठी-डंडे और पत्थरबाजी करते हुए दिख रहे हैं. इस घटना में एक किन्नर को पेट्रोल पंप कर्मी ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जो सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी. किन्नर के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चे को संभाला और घायल किन्नर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

हालांकि किन्नर के साथ मारपीट को लेकर साथी किन्नर समूह ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा करते रहे. किन्नर को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए. काफी मशक्कत करने के बाद मामला शांत हो पाया. गुस्से में लाल किन्नर ने मीडिया के सामने कैमरे पर पेट्रोल पंप मालिक को धमकी देते हुए कहा कि अगर साथी किन्नर को कुछ भी हुआ, इसका जिम्मेदार पेट्रोल पंप वाला होगा यह कहकर किन्नर शांत होकर अपने अपने ठिकाने पर चले गए. हालांकि पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा किन्नरों के इलाज के लिए 10 हजार रुपया देने की बात कही गई है.

वैशाली से रवि वर्मा की रिपोर्ट

Share This Article