सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के मामले में आज छानबीन के लिए दिल्ली से एफ एसएल की टीम को लेकर आज बालिका गृह पहुंची सीबीआई की टीम दिन भर बालिका गृह को खंगालती रही.जेसीवी भी मंगवा रखी थी. लेकिन आज खुदाई नहीं की.लेकिन फोरेंसिक जांच हुई.इस दौरान सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल ठाकुर को बुलाकर बालिका गृह में घंटों पूछताछ की.पूछताछ के बाद सीबीआई ने उसे हिरासत में ले लिया.सूत्रों के अनुसार राहुल से पूछताछ कर सीबीआई ब्रजेश ठाकुर के सारे राज उगलवायेगी .
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ब्रजेश ठाकुर के इस पुत्र द्वारा शहर की एक कीमती जमीन दो करोड़ रुपये में बेच देने का खुलासा हुआ था.अपनी सम्पति सीबीआई द्वारा अटैच कर लिए जाने के डर से उसने इस जमीन को बेंचकर दो करोड़ रुपये संकट के लिए जुगाड़ कर लिया था.सबसे ख़ास बात ये है कि जिस बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ रेप हुआ है ,उससे कागजीतौर पर ब्रजेश ठाकुर और उसके बेटे का कोई संबंध नहीं है. पेपर पर ब्रजेश ठाकुर कहीं नहीं है.कानूनीतौर पर उसे अपनी सम्पति बेचने से रोकना मुश्किल हो गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि इसी बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किये जाने का मामला उजागर हुआ है.इस मामले में ब्रजेश ठाकुर समेत कुल दस लोग जेल में बंद हैं.लेकिन ब्रजेश ठाकुर की सबसे बड़ी राजदार मधु का अभीतक सुराग नहीं मिल पाया है. मधु को सीबीआई के साथ साथ पुलिस भी झारखण्ड से लेकर नेपाल तक तलाश कर रही है.मधु ही वह राजदार है जो ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ का सारा कामकाज देखती थी. वहीँ सारे टेंडर मैनेज करती थी और वहीँ अधिकारियों को मैनेज करती थी. .