ब्रजेश के फोन से खुले कई बड़े राज, कई बड़े नेता और अधिकारी हैं लगातार संपर्क में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  मुजफ्फरपुर बालिका ग्रीक रेपकांड में बड़े बड़े सरकारी बाबू और राजनेता सीबीआई के जाल में फंसने वाले हैं. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ब्रजेश ठाकुर और उसकी मिट्री गर्ल मधु के  फोन के के सीडीआर प्राप्त कर लिए गए हैं. अब एनालिटिक्स टीम इसकी स्टडी कर रही है . फोन कॉल्स के अध्ययन से पता चल रहा है कि  ब्रजेश ठाकुर और मिस्ट्री गर्ल मधु के हाई लेवल कनेक्शंस हैं. कई पॉपुलर नेता और सवास्थ्य विभाग और समाज कल्याण के वरीय अधिकारी उनके संपर्क में नियमितरुप से थे.सीबीआई सूत्रों के अनुसार दर्जनों नेता उसके लगातार संपर्क में थे.अब एजेंसी उन तमाम अधिकारियों और नेताओं की भूमिका की जांच करेगी.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार अब बहुत जल्द ही इस कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर से सीबीआई पूछताछ करनेवाली है. ये पूछताछ बहुत सख्ती के साथ होगी. मुर्गा नमक खिलाकर होगी. ब्रजेश  ठाकुर गिरफ्तारी के बाद सीधे जेल गया था और अभी वहीँ है. अबतक मुजफ्फरपुर पुलिस उससे पूछताछ भी नहीं कर पाई है. कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर देने से इनकार कर दिया था. सीबीआई की टीम ब्रजेश ठाकुर के साथ थर्ड डिग्री पूछताछ करने के पहले पीड़ित लड़कियों से मिलकर पुरे खेल को समझने की कोशिश में जुटी है. विस्तार में महापाप की पूरी कथा को कलमबंद किया जा रहा है. फोटो के जरिये बालिका गृह में आने जानेवाले नेताओं और अधिकारियों की पहचान की जा रही है.

इस बैक गृह कांड के लपेटे में आये समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के पति अंडरग्राउंड हो चुके हैं.सीबीआई सूत्रों के अनुसार उनकी तलाश भी की जा रही है.गौरतलब है कि  मंत्री के पति चंदेश्वर वर्मा पर पर आरोप लगा है कि वे मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बराबर आया-जाया करते थे. मंजू वर्मा पति के ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रही हैं.लेकिन विपक्ष के साथ साथ पक्ष के नेता भी अब उनसे इस्तीफे की मांग करने लगे हैं.जब सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता कुंदन ने  मंत्री से  पूछा – आप पति को सामने क्यों नहीं ला रहीं ? जवाब मिला – मीडिया के सामने क्यों आएंगे . सीबीआई बुलाएगी तो जरुर जाएंगे . हमें परेशान किया जा रहा है . बैकवर्ड हूं – कुशवाहा हूं, इसलिए टारगेट पर लिया गया है . मंजू वर्मा ने यह भी कहा कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने उनसे अभीतक इस्तीफा नहीं मांगा है .मंत्री क मानना है कि इसका मतलब  उन्हें उनके ऊपर  भरोसा है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जब मांगेंगे, तब इस्तीफा तुरंत दे देंगे.

Share This Article