ब्रजेश ठाकुर की सभी संस्थायें ब्लैकलिस्टेड, फंड पर लगी रोक, सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार ने ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ एक बड़ी कारवाई किया है.बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ब्रजेश ठाकुर की संस्था के पेमेंट पर रोक लगा दी है.संजय कुमार ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि  बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर की सभी संस्थाओं का फंड रोक दिया है. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ने ब्रजेश के एनजीओ को दिये जाने वाले सभी फंड्स पर रोक लगा दी है.इसके अलावा एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिये हैं. साथ ही संकल्प एवं विकास समिति के सभी 30 संस्थानों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है. समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में पहले कार्रवाई की थी.

गौरतलब है कि  एड्स कंट्रोल सोसाइटी से ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ को अच्छी खासी राशि दी जाती थी. गुरुवार को ही इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम पटना में समाज कल्याण विभाग के निदेशालय जांच पड़ताल करने पहुंची. इस दौरान टीम ने समाज समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर राज कुमार से पूछताछ किया. समाज कल्याण विभाग ने पूछताछ के बाद सीबीआई को जो कागजात सौंपा, सीबीआई की टीम अपने साथ जांच के लिये ले गयी है.

इस बीच कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने सिटी पोस्ट लाइव से संपर्क कर ये आरोप लगाया है कि महिला होने और वर्षों से महिलाओं के लिए काम करने के वावजूद उन्हें बालिका गृह का काम नहीं दिया गया. एक समाजसेवी संस्था की महिला संचालक ने आरोप लगाया कि किसको काम देना है किसको नहीं देना है, सबकुछ समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा ही तय करते थे.उन्होंने बताया कि जब वो मंत्री से इस शिकायत को लेकर मिली तो मंत्री का जबाब था _ आप लोग क्या चाहती हैं कि कोई सधवा यानी पति वाली महिला मंत्री न रहे.

Share This Article