आरोपी ब्रजेश ठाकुर के सभी हथियारों के लाइसेंस रद्द

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के सभी हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी ब्रजेश ठाकुर का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया था.  ब्रजेश ठाकुर के परिजनों के नाम भी हथियारों के लाइसेंस हो सकते हैं, उसे भी रद्द करने की कवायद चल रही है. गौरतलब है कि ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है.पहले ही  ब्रजेश ठाकुर की सभी संस्थाओं को मिलने वाली फंडिंग पर रोक लगाई जा चुकी है और एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सारे कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जा चुके हैं.

उसके संस्थान सेवा संकल्प एवं विकास समिति के सभी 30 संस्थानों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है. समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में पहले कार्रवाई की थी. गौरतलब है कि  टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) की ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद बालिका गृह यौन शोषण मामला उजागर हुआ था.टीआईएसएस ने 7 महीनों तक 38 जिलों के 110 संस्थानों का सर्वेक्षण किया.

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार शोषण की शिकार हुई सभी बच्चियां 18 साल से कम उम्र की हैं. इनमें भी ज्यादातर की उम्र 13 से 14 साल के बीच है. इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए यौन उत्पीड़न में बाल कल्याण समिति के सदस्य और संगठन के प्रमुख भी बच्चियों के शोषण में शामिल थे.

Share This Article