सिटी पोस्ट लाइव – मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बऊरहवा बाबा स्थान के पास बुधवार देर शाम का है। प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी। दरअसल बिट्टू कुमारी और मुकेश कुमार एक-दूसरे को बीते 4 सालों से जानते थे। दोनों के बीच अफेयर भी चल रहा था। मुकेश बिट्टू से शादी करना चाहता था| लेकिन अलग जाति होने के कारण लड़की ने शादी से इंकार कर दिया क्युकी रिश्ता घरवालो को मंजूर नही था दोनों अलग अलग जाति के थे इसलिए
ट्टू चार सालों से एक दूसरे से बेहद प्यार करते और काफी करीब भी थे
इसी से नाराज बॉयफ्रेंड ने सड़क पर उसे गोली मार दी। मुकेश और बिट्टू चार सालों से एक दूसरे से बेहद प्यार करते और काफी करीब भी थे। दोनों एक दूसरे के साथ जीने–मरने की कसमें भी खाई थी। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन इन दोनों के बीच जाति आ गई थी।
शादी समारोह में गई थी
बिट्टू मुकेश को छोड़कर दूसरे लड़के से बातचीत करने लगी। अपनी प्रेमिका को दूसरे से बात करता देख मुकेश काफी नाराज़ रहता था और अपनी प्रेमिका से बदला लेने की ठान ली। जब बिट्टू 11 मई की शाम बाइक से अपने भैया-भाभी के साथ बिहियां महथिन माई मंदिर में एक शादी समारोह में गई थी बिट्टू जब शाम को अपने घर वापस आ रही थी तभी मुकेश उससे मिलना चाहा बात करना चाहा लेकिन वो कोई जवाब नही जिसके बाद गुस्से में आकर मुकेश ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से बिट्टू बाइक से नीचे गिर गई। गोली मारने के बाद मुकेश ने अपने साथी रौशन से पूछा कि मर गई तो उसके साथी ने बोला, लगता है मर गई।
घटना को अंजाम दिया
वहीं, इस मामले में जगदीशपुर डीएसपी श्याम रंजन किशोर ने बताया कि प्रेम प्रसंग में लड़की को गोली उसके प्रेमी मुकेश ने मारी है। बिट्टू से शादी नहीं होने से मुकेश नाराज था । मुकेश ने अपने साथी रौशन, भाई चीकू और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। प्रेमी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वही इस मामले में मुकेश अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।