सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों से इन दिनों प्रेम-प्रसंग से जुड़ा काफी मामला सामने आ रहा है. आये दिन इस तरह की खबरें सामने आती रहती है. इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है जहां, प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज आशिक ने उसकी अश्लील फोटो को फेसबुक पर वायरल कर दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से युवती के परिजनों में हडकंप मच गया है. इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.
इस मामले के बारे में युवती के चाचा का कहना है कि, उसके भतीजी का प्रेम-प्रसंग आरोपी युवक के साथ चल रहा था. इसी दौरान आरोपी ने उसकी कुछ अश्लील फोटो को अपने फोने में सेव कर लिया. वहीं, जब इस मामले की जानकारी परिवार वालों को मिली तब युवती के परिजनों ने जल्दी-जल्दी उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया. वहीं, जब युवती के प्रेमी को इस बात की खबर मिली तब युवक ने इस रिश्ते को तोडवाने के हर एक प्रयास किये. युवक ने रिश्तेदारों को अश्लील फोटो और अपशब्द लिखकर उन्हें भेज दिया.
जिसके बाद युवती की शादी टूट गयी. इस बात को लेकर पीड़ित परिवार अपने सगे संबंधियों के साथ हरिबेला पहुंचकर आरोपी युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. जब उसे ऐसा नहीं करने की हिदायत दी तो उसने मारपीट की. इसके साथ ही वह कुछ अंतराल पर युवती की अश्लील फोटो को पोस्ट कर रहा है. वहीं, इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे डाली और उनसे मदद की गुहार लगायी है.