मुंगेर में बॉयफ्रेंड के साथ मिली विधायक की भतीजी की लाश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर से एक हाई-प्रोफाइल प्रेमी जोड़े की लाश वरामद हुई है. पहले तो लगा कि ये डबल मर्डर (Double Murder) का मामला है लेकिन पुलिस इसे आत्म-हत्या का मामला बता रही है. वैसे कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग भी मानकर चल रहे हैं. पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है. खबर के अनुसार शुक्रवार देर रात सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक युवक और युवती का शव मिला है. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस (Police) को दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक युवती मुंगेर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक विजय कुमार विजय की भतीजी रिया उर्फ ट्विंकल बताई जा रही है. युवक की पहचान मोहम्मद आसिफ़ के रूप में हुई है. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण मृतक युवक और युवती के परिजन मीडिया से बातचीत करने से परहेज कर रहे हैं.रिया उर्फ ट्विंकल की मां का कहना है कि उनकी बेटी दिल्ली में रहकर मेडिकल की तैयारी करती थी. कुछ माह पहले ही मुंगेर आई थी. आसिफ उनकी बेटी रिया का दोस्त था. उनका कहना है कि शुक्रवार की शाम 7 बजे रिया घर में ये कह कर निकली थी कि वो अपने दोस्त मोहम्मद आसिफ के घर सुजावलपुर किताब लाने जा रही है. जब ट्विंकल को गए काफी देर हो गया तब उसके मोबाइल पर मां ने कई बार फोन किया लेकिन वो फोन नहीं उठा रही थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
रिया की मां का कहना है कि उनकी बेटी की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसकी हत्या क्यों की गई ये उन्हें मालूम नहीं. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को उनकी बेटी का जन्मदिन है, जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही उसकी बेटी की हत्या कर दी गई.लेकिन मृतक मोहम्मद आसिफ़ के मामा ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी मेरे भांजे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मैं जब घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां मेरे भांजे के साथ एक युवती का भी शव पड़ा था. उन्होंने बताया कि आसिफ़ के पिता मोहम्मद इरशाद दुबई में काम करते हैं और मृतक अपनी मां और छोटे भाई के साथ सुजावलपुर में रहता था. उन्होंने कहा कि मेरे भांजे की हत्या क्यों की गई, ये मुझे मालूम नहीं.
इस मामले में विधायक के प्रतिनिधि का कहना है कि मृतक युवती विधायक विजय कुमार विजय के छोटे भाई स्वर्गीय मनोज प्रसाद यादव की बेटी है. मृतका की मां नीतू देवी सदर अस्पताल की एएनएम हैं. उन्होंने कहा कि रिया मेडिकल की तैयारी करती थी और कुछ महीने पहले ही वो घर आई थी.
पुलिस इसे प्रथम दृष्टया सुसाइड का केस बता रही है. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला के अनुसार सदर ब्लॉक के पीछे मुफस्सिल थाना इलाके में शुक्रवार को एक युवा जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. 25 साल के आसिफ़ ने पहले ट्विंकल यादव के सिर में गोली मारी और फिर खुद को देसी पिस्टल से मार डाला. पुलिस ने आसिफ़ के दोस्त दानिश, जिसने उसे पिस्टल मुहैया कराया था उसे हिरासत में ले लिया है. दानिश के पास से दो राउंड गोली और मृतकों (रिया और आसिफ़) का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. मंगला ने कहा कि सुसाइड का संभावित कारण असफल प्रेम है. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है.लेकिन कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग का मामला भी मान रहे हैं. पुलिस सभी एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी है.