पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में भिडंत, बमबारी से मची अफरा-तफरी
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के सबसे नामी-गिरामी कॉलेज पटना कॉलेज कैम्पस में बमबारी की खबर है. पुलिस के अनुसार आज सुबह 11 बजे यहाँ छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. ये झड़क इतनी बढ़ गई कि बमबारी शुरू हो गई.कॉलेज कैंपस में हुई बमबारी की वजह से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बम की आवाज सुनकर छात्रों के बीच भगदड़ मच गई.
कॉलेज कैंपस में बमबारी की खबर मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस पहुँच गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बमबारी की घटना को ध्यान में रखते हुए छात्रावासों में सघन छापेमारी की तैयारी चल रही है. अभीतक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आपस में भिड़ाने वाले छात्रों के इन दो गुटों में कौन कौन छात्र शामिल हैं, ये पता लगाने के लिए पुलिस कॉलेज कैंपस में शिक्षकों और छात्रों से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि आये दिन कॉलेज कैंपस में छात्रों के बीच हिंसक झड़प होती रहती है. बमबारी और गोलीबारी होती रहती है. कईबार छात्रावासों में छापेमारी के दौरान बम बारूद और हथियार वरामद हो चुके हैं. सवाल ये उठ रहा है कि बिहार के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज में आजकल क्या हो रहा है. पढ़ाई की जगह छात्र गोलीबारी और बमबारी क्यों कर रहे हैं?