सुबह-सुबह दरभंगा में मिला जिन्दा बम, इलाके में मची अफरा-तफरी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: दरभंगा में आज सुबह-सुबह दो जिन्दा बम मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना दरभंगा जिले के बहादरपुर की है जहाँ पुलिस ने सड़क के पास से दो जिन्दा बम बरामद किये हैं. बम मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बमों को पानी में रख कर निष्क्रिय कर दिया है.फ़िलहाल बम मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर मौजूद एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि “पुलिस को इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है। बम मिलने के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई थी. ख़बरों के मुताबिक आज सुबह लोगों ने सड़क किनारे सुतली में लपेटा हुआ कोई सामान देखकर पुलिस को इसकी जानकारी  दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मिले उस सामान की जांच करने पहुंची तो पता चला कि दोनों जिंदा बम हैं। बम किसने रखा और कब रखा? इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – व्हाट्सएप जल्द ला रहा है नया फीचर,पेमेंट सर्विस होगी शुरू

Share This Article