रामगढ़ में 10 लाख रुपए के जाली नोटों से भरा बोलेरो पकड़ाया

City Post Live
रामगढ़ में 10 लाख रुपए के जाली नोटों से भरा बोलेरो पकड़ाया

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिला पुलिस को जाली नोटों को खपाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। शनिवार की दोपहर  एसपी प्रभात कुमार की टीम ने गोला थाना क्षेत्र के डीवीसी चौक के पास एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी से जाली नोटों के कई बंडल मिले हैं।  एसपी ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली थी कि बोकारो जिले के जैना मोड़ की ओर से एक बोलेरो आ रही है। जिसमें लगभग 10 लाख के जाली नोट हैं। सभी नोट 2000 के हैं। सूचना के आधार पर गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और डीवीसी चौक के पास वाहन जांच शुरू की गई। इस दौरान उस बोलेरो की जांच हुई तो उसमें नोटों से भरे बंडल मिले। सभी नोट जाली हैं। अभी नोटों की गिनती जारी है, इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि कितने लाख रुपए के हैं। 

Share This Article