सिटी पोस्ट लाइव : लखीसराय में बुधवार की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया हुआ. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन और बोलेरो (गाड़ी संख्या – BR53A-0998) के बीच हुई टक्कर में बोलेरो को परखच्चे उड़ गए.
लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते बोलेरो पर सवार सभी लोग सुरक्षित बोलेरो से बाहर निकल गए थे. बताया जा रहा है कि आनंद विहार से चलकर भागलपुर को जानेवाली 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन किऊल स्टेशन से खुलने के बाद अपने गंतव्य स्थान की और रवाना हुई थी, जिसके बाद हादसा हुआ.
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक दैताबांध रेलवे क्रासिंग पर पहले से एक बोलेरो रेल पटरी पर फंसी हुई थी. स्पीड में आ रही ट्रेन को देखते ही बोलेरो पर सवार सभी लोग बाहर आ गए जिसके बाद विक्रमशिला ट्रेन की बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.
वहीं जीप के टुकड़े ट्रैक समेत आसपास के इलाकों में फैल गए. टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो किऊल-भागलपुर रेलखंड के अप लाइन पर आ गई जिससे इस रेलखंड के अप लाइन पर तकरीबन दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा.