बोकारो : किन्नर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : झोपड़ी कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ नंदिनी किन्नर ने शनिवार रात अपने कमरे की छत पर लगे बांस पर ओढ़नी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी जलेश्वर साह, भाजपा महामंत्री बैद्यनाथ प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बिन्देश्वरी प्रसाद वर्मा व जग्गू साह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बोकारो रेफरल अस्पताल भेज दिया। विदित हो कि रोहित किन्नर अपने घर का आजीविका का सहारा था। ट्रेन में रोहित अपने सहयोगियों के साथ बधाई मांगकर आमदनी करता था।