बोकारो डीएसओ कार्यालय का नाजिर 71 हजार घूस लेते गिरफ्तार

City Post Live

बोकारो डीएसओ कार्यालय का नाजिर 71 हजार घूस लेते गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो डीएसओ कार्यालय के नाजिर एवं बोकारो उपायुक्त के पूर्व निजी सहायक (स्टेनोग्राफर) मुकेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो, धनबाद की टीम ने गुरुवार को 71000 रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार उसे सिटी पार्क गेट के समीप एसीबी के अधिकारियों ने दबोचा। कमल प्रसाद नामक आपूर्तिकर्ता की शिकायत पर एसीबी ने की कार्रवाई की। कमल प्रसाद आपूर्ति विभाग में सप्लाई का काम करते हैं। सूत्रों के अनुसार कमल के 12 लाख रुपये के बिल का भुगतान कराने के एवज में कुल बिल का छह प्रतिशत कमीशन मुकेश मांग रहा था। इसकी शिकायत कमल ने एसीबी से की। टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बुना। इसके बाद गुरुवार को सिटी पार्क गेट के समीप शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी के सहयोग से मुकेश को कमीशन की छह प्रतिशत राशि 71 हजार रुपये देने के लिए सिटी पार्क गेट के पास बुलाया गया। जैसे ही कमल ने वहां उसे रुपये दिये, मुकेश को शायद कुछ अहसास हुआ और वह वहां से भागने लगा। इसके बाद एसीबी टीम ने उसे खदेड़कर दबोच लिया। इसके उपरांत एसीबी टीम नाजिर मुकेश के ऑफिशियल टेबल तक गयी, जहां से उसके द्वारा किये गए कार्यों से संबंधित कूछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गयी। गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गई।
उपायुक्त कार्यालय का नाम न उछालें : डीसी
उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि मुकेश वर्तमान में डीएसओ कार्यालय का नाजिर था। उसका डीसी ऑफिस या गोपनीय कार्यालय से कोई संबन्ध नहीं था। सोशल मीडिया में इसे डीसी ऑफिस का कर्मी या समाहरणालय का कर्मी बताया जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं है। इस मामले में डीसी ऑफिस या समाहरणालय का नाम न उछाला जाय। ऐसा गलत कार्य करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए और होगी भी।

TAGGED:
Share This Article