सिटी पोस्ट लाइव, पूर्णिया : शहर के एक लॉज में सालों से चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि पूर्णिया के हाट थाना कि लाइन बाजार में स्थित युवराज लॉज में लोगों ने कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही लड़कियों की आवाजाही नोटिस की. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी. जब पुलिस सुचना पाकर लॉज पहुंची तो वहां का नजारा देख कर भौचक्की रह गई. लॉज के कमरों में मेहमानों के वजाय देह व्यापार का काला धंधा चल रहा था. जिसे देख कर पुलिस की भी शर्म से आंखें झुक गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन युवतियों को हिरासत में लिया है. हालांकि, देह व्यापार में संलिप्त ग्राहक वहां से भागने में सफल रहे.
एसपी विशाल शर्मा के अनुसार युवराज लॉज में देह व्यापार की शिकायत मिलने पर वहां छापेमारी की गई. बताया जाता है कि इस लॉज में लंबे समय से देह व्यापार हो रहा था. लॉज में रोजाना लड़कियों की आवाजाही के कारण स्थानीय लोगों को इसकी आशंका थी. लोगों ने इसकी शिकायत एसपी से की. जिसके बाद कार्रवाई हुई.