कंपनी के नजदीक मिला सुरक्षाकर्मी का शव, मोबाइल और साइकिल बरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बालाजी कंपनी से महज सौ मीटर की दूरी से पुलिस ने बुधवार को उक्त कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड कदमा भाटिया बस्ती के गोस्वामी पथ निवासी आर राजेंद्र (45) का शव मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।

बताया जाता है कि बीते मंगलवार को वह सिक्यूरिटी गार्ड की ड्यूटी करने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बालाजी कंपनी में गया था। बुधवार की सुबह उनका शव कंपनी से महज सौ मीटर की दूरी पर मिला। मृतक गार्ड का मोबाइल और साइकिल को पुलिस ने कंपनी परिसर से ही बरामद किया है। उनकी हत्या की गई है या कुछ और मामला हो सकता है, इसका पुलिस पता कर रही है।

मृतक गार्ड आर राजेंद्र की पत्नी आर महालक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को पति की मोबाइल पर फोन किया था लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ था। उनकी ड्यूटी रात नौ बजे तक ही थी। उसके बाद काफी देर तक वे घर पर नहीं लौटे, तब परिवार के लोग कंपनी में जानकारी लेने के लिए गए। कंपनी में बताया गया कि वे ड्यूटी करके घर जा चुके हैं। कंपनी के लोगों ने परिजनों को मंगलवार को बताया था कि वे शाम करीब सात बजे ही कंपनी की ड्यूटी समाप्त कर लौट गए हैं। बावजूद उनकी मोबाइल, साइकिल और टिफिन कंपनी से ही बरामद होना परिजनों के समझ में नहीं आ रहा है।

मृतक की पत्नी आर महालक्ष्मी का कहना है कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से ही इस तरह की घटना घटी है। आखिर उनका शव कंपनी से सौ मीटर की दूरी पर ही कैसे मिला। जब वे ड्यूटी समाप्त करके घर चले गए थे तब दूसरे दिन बुधवार को सुबह आठ बजे शव कंपनी के पास से ही कैसे बरामद किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article