बोधगया सीरियल ब्लास्ट मामले में एसटीएफ ने एक और आतंकी को दबोचा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बोधगया सीरियल ब्लास्ट मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने विस्फोटक ले जाने वाले आतंकियों में शामिल एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी सोमवार की सुबह हाथ लगी. इस मामले में पहले से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर 57 वर्षीय इस शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आतंकी मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज थाना अंतर्गत एलिजाबाद गांव का रहने वाला है. उसे हुगली जिले के बैंडेल रेलवे स्टेशन से सोमवार की सुबह 8:45 बजे दबोचा गया.

इस बारे में स्पेशल टास्क फोर्स के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने जानकारी दी कि मामले में गिरफ्तार अन्य आतंकियों से एसटीएफ ने पूछताछ की. जिसके बाद जानकारी मिली कि बैंडेल स्टेशन से कहीं और रवाना होने की फ़िराक में हैं. टास्क फ़ोर्स ने बिना समय गवाए आतंकी के लिए जाल बिछाया और स्टेशन पर उसका इन्तजार करने लगे. जैसे ही आतंकी स्टेशन पहुंचा एसटीएफ की टीम ने बिना देरी किए टिकट काउंटर से उसे धर दबोचा. बता दें मुर्शिदाबाद जिले से विस्फोटकों को बोधगया तक पहुंचाने के मामले में हजिबुल्ला का अहम रोल रहा है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है.

गौरतलब है कि 19 जनवरी को हुए विश्व विख्यात बोधगया मंदिर में दलाई लामा की मौजूदगी में सीरियल ब्लास्ट किया गया था. इस मामले में पहले ही स्पेशल टास्क फोर्स ने 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब    और आतंकी की गिरफ़्तारी के बाद इस ब्लास्ट की सारी सच्चाई लोगों के सामने प्रत्यक्ष हो जाएगी.

Share This Article