रिजल्ट में धांधली ने ले ली जान ? 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल छात्र ने की आत्म-हत्या

City Post Live

मुताबिक संतोष रमई गावं का था.पूर्णिया के जनता चौक के पास लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. संतोष के रूम पार्टनर रमन के मुताबिक 12वीं में फेल होने के बाद संतोष काफी डिप्रेशन में था. रमन रविवार सुबह जब गांव से लौटा तो देखा कि दरवाजा खुला है. कमरे के अंदर गया तो देखा कि संतोष का शव पंखे से लटका हुआ है.

सिटी पोस्ट लाईव : अभीतक तो बिहार बोर्ड के रिजल्ट में धांधली की खबर को लेकर छात्र प्रदर्शन और हंगामा ही कर रहे थे.अब असफल  छात्रों द्वारा आत्म-हत्या किये जाने का मामला भी सामने आने लगा है. पूर्णिया जिले में 12वीं में फेल होने पर रविवार को एक छात्र संतोष सागर द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने की खबर आई है. छात्र 12वीं में फिजिक्स और केमेस्ट्री में फेल कर गया था. रूम पार्टनर रमन ने बताया कि 7 जून को रिजल्ट आने के बाद से वह डिप्रेशन में चल रहा था.रमण के अनुसार वह पढने बहुत अच्छा था और उसके फेल होने की बात कोई सोंच भी नहीं सकता था . पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

मुताबिक संतोष रमई गावं का था.पूर्णिया के जनता चौक के पास लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. संतोष के रूम पार्टनर रमन के मुताबिक 12वीं में फेल होने के बाद संतोष काफी डिप्रेशन में था. रमन ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे उसकी संतोष से बात हुई थी.संतोष ने बताया कि वह खाना बना रहा है और खाना खाने के बाद सो जाएगा. रमन रविवार सुबह जब गांव से लौटा तो देखा कि दरवाजा खुला है.  कमरे के अंदर गया तो देखा कि संतोष का शव पंखे से लटका हुआ है. उसने तुरंत इसकी सूचना संतोष के परिजनों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संतोष के शव को नीचे उतारा. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.उनका कहना है कि बोर्ड के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी की वजह से उनके बेटे ने आत्म-हत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच में जुट गई है.जबतक इस छात्र की कॉपी की दुबारा जांच नहीं होगी ,यह बता पाना मुश्किल है कि कॉपी जांच में त्रुटी की वजह से वह फेल हुआ या फिर ठीक से कॉपी नहीं लिखने के कारण .

Share This Article