सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. अकबरपुर प्रखंड के ङेरमा ग्राम के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के एक पोकलेन मशीन को अपराधियों ने जला दिया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि कंपनी के कर्यामचारियों से बातचीत कर ये पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे किसका हाथ हो सकता है. गौरतलब है कि अक्सर इस तरह की वारदातों को नक्सली ही अंजाम देते रहते हैं.
खबर के अनुसार अकबरपुर प्रखंड के डेरमा ग्राम में लगभग 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. बीती देर रात अपराधियों ने इस सड़क निर्माण कंपनी के एक पोकलेन मशीन को जला दिया है. हालांकि घटना के पीछे का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अनिल सिंह व डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. विधायक अनिल सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे.