समस्तीपुर : जमीनी विवाद में खूनी खेल, धमकी के बाद युवक की गला रेतकर हत्या

City Post Live - Desk

समस्तीपुर : जमीनी विवाद में खूनी खेल, धमकी के बाद युवक की गला रेतकर हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर में जमीनी विवाद में चाकू से गला रेत कर 18 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी अनुसार सैदपुर में 9 वर्ष पूर्व से चली आ रही दो लोगों के जमीनी विवाद में 15 दिन पूर्व ही धमकी दी गई थी. उन्हें जमीन के बदले घर के पास ढेर कठ्ठे जमीन या 6 लाख रुपये देने की बात की गई थी. पीड़ित का कहना था कि जमीन मेरी है तो क्यों किसी को जमीन या पैसा दूं. इस बहस के दौरान दूसरे पक्ष ने धमकी दी कि यदि तुमने जमीन या पैसा नहीं दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.इस धमकी के बाद वो चले तो गए लेकिन गुरुवार शाम आठ बजे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से परिवार वाले काफी दहशत में हैं. जबकि ग्रामीण कुछ भी बताने से डर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में जिस प्रकार से हत्याएं की जा रही है उससे साफ़ पता चलता है कि अपराधियों में अब पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त हो चूका है. पुलिस दिनरात शराब पकड़ने में लगी है तो अपराधी हत्या करने में. बता दें पुलिस ने फ़िलहाल शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

समस्तीपुर से नवीन वर्मा की रिपोर्ट

Share This Article