सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन लगातार हत्या लूट जैसी वारदात अपराधी बड़े आराम से देते जा रहे हैं तो दूसरी ओर पुराने विवाद को लेकर भी लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. एक ऐसा ही मामला राजधानी पटना से सटे दुल्हीनबाज़ार थाना इलाके में हुई. जहां शुक्रवार की देर शाम पुरानी रंजिश या कहे चुनावी रंजिश को लेकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी । जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी शख्स को इलाज के लिए परिजन आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना के पीछे के कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद दुल्हीनबाज़ार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँची और पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृतक अधेड़ की पहचान सब्जपुरा निवासी 50 वर्षीय पहलाद कुमार के रूप में हुई है वहीं दूसरी तरफ गांव के अंकुर कुमार 35 वर्ष जो बुरी तरह घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना को बिगड़ते देख सिटी एसपी पश्चिम , पालीगंज एएसपी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वही इस पूरे मामले पर दुल्हीनबाज़ार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सब्जपुरा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी एवं मारपीट की घटना की सूचना थी जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो चुकी है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है जिसका इलाज चल रहा है फिलहाल फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है साथ ही गांव में पुलिस कैंप कर रही है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों पक्ष के तरफ से किसी का लिखित आवेदन नहीं आया है आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामला भी स्पष्ट हो पाएगा आखिरकार विवाद क्या था।
Comments are closed.