सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. खबर है बिहार के मधुबनी जिले की जहां एक व्यक्ति को अस्पताल से गर्दन पर चाकू रखकर उसका अपहरण किया गया. इसके साथ ही एकबार फिर से भाजपा कार्यकर्ता का गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.
बता दें कि पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति को खुलेआम गर्दन पर चाकू रखकर अपहरण किया जा रहा है. भाजपा के प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता की गुंडई देखने को मिला है. यह घटना मधुबनी जिले के रहिका थाना अंतर्गत बसौली गाँव की है जहां इन दिनों दो पक्षों के लिए रणक्षेत्र बन गया है. कोई ऐसा महीना नहीं होता है जहां दो पक्षों के बीच मारपीट और केस मुकदमे नहीं होता होगा.
इसके लिए पुलिस प्रशासन भी इन दोनों के लिए मुकदमे दर्ज करने के लिये तत्पर रहते हैं. बसौली पंचायत के मुखिया के साले मो. जूही अपने ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल में गया हुआ था. इसी बीच भाजपा के प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. कल्लू को पता चला तो वे दर्जनों लोगों के साथ अस्पताल गया और फिर उसे अस्पताल के अंदर से ही चाकू के नोंक पर बाहर लाया. यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.