राजनेता पुत्रों का मकसद एयर-होस्टेज से प्रेम नहीं बल्कि मौज-मस्ती करना था .
सिटीपोस्टलाईव:एयर-होस्टेज के साथ एय्य्याशी करना चाहते थे राजनेतापुत्र, लेकिन उल्टा पड़ गया दावं.लेकिन हर जगह यहीं खबर चल रही है कि एक राजनेता क दो पुत्रों को एकसाथ एक एयर होस्टेज के साथ प्रेम हो गया.जब एयर-होस्टेज ने दोनों से प्यार प्यार का ईकरार करने से इनकार किया तो दोनों ने उसे अपने घर में बंधक बना लिया.मारा-पिटा और जान से मारने की धमकी दी.लेकिन सिटीपोस्टलाईव के अनुसार नेता पुत्रों को एयर-होस्टेज से प्रेम नहीं ,एय्य्याशी करना चाहते थे लेकिन उल्टा पड़ गया दावं .
दरअसल राजनेता के दोनों पुत्रों को रंगरेलियां बहुत पसंद है.छोटे भाई –बड़े भाई दोनों मिलकर एक साथ रंगरेलियां मनाते हैं.दोनों में प्यार इतना ज्यादा है कि सबकुछ मिल बाँट कर खाते हैं ,चाहे वह लड़की ही क्यों ना हो.एक दिन बड़े भाई की नजर एयर होस्टेज पर पडी.उनका दिल आ गया.साहब हैं ही बहुत दिलफेंक.प्यार का झटपट इजहार कर दिया.जब इकरार नहीं हुआ तो एयर होस्टेज को पटाने के लिए अपने छोटे भाई को लगा दिया.
छोटे भाई के साथ बात कुछ आगे बढी.दोनों एक दूसरे को जानने समझने की कोशिश ही कर रहे थे .इस बीच बड़े भाई का दिल बेकरार हो गया.छोटे भाई से कहकर एयर होस्टेज को मिलने के बहाने घर बुलाया .घर क्या सरकारी बंगला है साहब.सरकारी बंगले में कुछ भी करिए,कौन पूछने वाला है ? बड़े भाई ने शुरू कर दी छेड़खानी .जब छोटे भाई ने विरोध करने की बजाय मुस्कुराना शुरू कर दिया तो एयर-होस्टेज को अपनी गलती का अहसास हुआ.उसने विरोध किया.भागना चाहा.लेकिन दोनों ने पकड़ लिया.जबरन प्यार का इजहार करने का दबाव बनाया .एयर होस्टेज नहीं मानी तो उसकी पिटाई की.एयर-होस्टेज के साथ एय्य्याशी करना चाहते थे राजनेतापुत्र, लेकिन उल्टा पड़ गया दावं और खुल गई नेता पुत्रों की पोल .
अब यह खबर वायरल हो चुकी है.राजनेता पुत्र भी घर से फरार हैं और एयर होस्टेज भी अपने पुरे परिवार के साथ घर में बंद हो गई है.कोई भी आ रहा है ना तो दरवाजा खुल रहा है और ना ही कोई फोन उठ रहा है.घर की साफ़ सफाई करनेवाली दाई भी दरवाजा ठोक -ठोक कर वापस लौट गई.दिन भर मीडियावालों का आना जाना लगा हुआ है.अपार्टमेंट के सारे लोग मामले से अवगत हो चुके हैं .लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा.मानों उन्हें शर्म आ रही है .अपराध राजनेता पुत्रों ने किया है, वो आजाद हैं और बहादुरी दिखनेवाली यह पीड़ित लड़की सजा भुगत रही है.जिस तरह से उसने राजनेता पुत्रों को बेनकाब किया है ,उसको सम्मानित किया जाना चाहिए,उसे एक बहादूर बिटिया का खिताब मिलना चाहिए.सबको उसके ऊपर गर्व करना चाहिए.उसकी कहानी बड़े चाव से सुनी और सुनाई जानी चाहिए .चूकी वह एक लड़की है इसलिए उसकी यह बहादुरी उसके लिए बदनामी बन गई है.हाय-रे समाज …..
( कनक कुमार )
यहभीजरुरपढ़े :एयर-होस्टेज के साथ मौज-मस्ती चाहते थे राजनेता पुत्र ,बात नहीं बनी…
Comments are closed.