सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों अपराध के मामले काफी बढ़ने लगे हैं. वहीं, अपराधी केवल आम लोगों को ही नहीं बल्कि राजनीतिक नेताओं को भी अपने निशाने पर ले रहे हैं. इस बीच खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां, भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, पारू के बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह किसी अज्ञात के द्वारा जान से मार देने की धमकी मिली है. वहीं, इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज किया गया है.
इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह का कहना है कि, 15 अगस्त की ही शाम करीब पांच बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से किसी व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किया. इसके बाद उस व्यक्ति ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. अज्ञात ने विधायक को इस दौरान गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी. उस अज्ञात के द्वारा विधायक को केवल एक बार नहीं बल्कि कई बार फोन आया. जिसके बाद एफ़आईआर दर्ज की गयी.
वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी जयंतकांत का कहना है कि, पुलिस इसकी जांच कर रही है और जल्दी ही धमकी देने वाले की पहचान कर ली जाएगी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता को इस तरह की धमकी मिली है. इससे पहले भी कई नेताओं को अपराधियों द्वारा अपना निशाना बनाया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.