सिवान के बीजेपी विधायक का बेटा नशे में धूत था, चार साथियों के साथ धराया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : कानून की सबसे ज्यादा धज्जी तो माननियों के रिश्तेदार ही उड़ा रहे हैं. बिहार में शराबबंदी है फिर भी कोई मुखिया शराब पिने की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है तो कहीं विधायक और सांसद पुत्र शराब पीते पकडे जा रहे हैं. गया के सांसद पुत्र शराब पीते पकडे जा चुके हैं. सिवान के मुखिया ने हाल ही में दूसरे प्रदेश में बियर बार से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर चियर्स करता नजर आया था .  और आज सीवान के ही बीजेपी के सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद का पुत्र शराब के नशे में चूर पकड़ा गया है. विधायक पुत्र को उसके साथियों के साथ के नशे में धुत्त  गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ उसके चार दोस्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी नशे में धुत्त थे और उनकी गाड़ी से दो बोतल शराब बरामद हुई है.

एसपी नवीन चंद्र झा ने विधायक के बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मैरवा में विधायक पुत्र अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. उसके साथ उसकी गाड़ी में दोस्त भी थे और सबने मिलकर शराब पी थी. पुलिस को उनकी कार में भी शराब की दो बोतलें मिली हैं.सूत्रों के अनुसार शराब पीकर गाडी चलाने के दौरान ये हुडदंग कर रहे थे .कभी गाडी रोक कर खुल्लेयम शराब पीकर कानून को ठेंगा दिखा रहे थे. लोगों ने पुलिस को फोन करना शुरू कर दिया.इतने लोगों ने पुलिस को फोन करना शुरू कर दिया कि पुलिस को आना ही पड़ा. पहले तो विधायक पुत्र होने का धौंस दिखाया .लेकिन जनता भी तो वहां मौजूद थी.छोड़ देना भी संभव नहीं था.लिहाजा विधायक पुत्र के साथ चारो पियक्कड़ दोस्त भी पकडे गए. जांच शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है. अब पुलिस इन्हें जेल भेंजने की तैयारी में जुटी है..

TAGGED:
Share This Article