BJP विधायक मुखिया पर लगाया जानलेवा हमला का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार झाझा के बीजेपी विधायक डॉ रवींद्र यादव पर जानलेवा हमला हुआ है. सूत्रों के अनुसार 15 अक्टूबर को मुखिया रमेश यादव की अगुआई में आधा दर्जन लोग विधायक के पास पहुंचे. किसी बात को लेकर उनके बीच बकझक हो गई. विधायक का आरोप है कि उन्हें बहुत गालियाँ दी गई और जब उनके अंगरक्षकों ने विरोध किया तो मुखिया के समर्थकों ने हमला बोल दिया. विधायक के अंगरक्षकों ने मुखिया और उनके समर्थकों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया.
विधायक ने झाझा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. बीजेपी एमएलए रवींद्र यादव के अंगरक्षकों ने झाझा थाने में इसकी प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. विधायक ने इस घटना का कारण उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लूट-खसोट का मामला उजागर करना बताया है. विधायक ने कहा कि बाराकोला पंचायत के पंचकटिया गांव में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने आवास सहायक एवं मुखिया द्वारा 20 से 25 हजार रुपये की वसूली किए जाने की शिकायत की थी. उसी मामले को लेकर मंगलवार को बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव पांच समर्थकों के साथ उनके पीपराडीह स्थित आवास पर आ धमके और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन पर हमला कर दिया. अब झाझा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.